फर्रुखाबाद के विधायक और पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते रविवार को एक विवाह समारोह में कार खड़ी करनें को लेकर फर्रुखाबाद के एक विधायक और जलालाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों के जमकर जूतमपैजार हो गयी| फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमे तीन घायल भी हुए|
दरअसल जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के पकरा निवासी शैलेंद्र सिंह चौहान की पुत्री का विवाह कस्बे के तिर्वा रोड स्थित गेस्ट हाउस में था। इसमें फर्रुखाबाद क्षेत्र के एक विधायक के समर्थक वर पक्ष की ओर से आए थे। जलालाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई कन्या पक्ष की ओर से शामिल होने आए थे। गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हो गया| जमकर लात-जूता होनें के बाद कुर्सियों से भी हमला किया गया| इसमें कन्या पक्ष के संजीव सिंह सहित तीन लोग घायल हो गए। कार्यक्रम स्थल के बाहर मारपीट की घटना से विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस पहुंच गई। इससे पहले लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। लेकिनकिसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| गुरसहायगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार नें बताया कि मारपीट की गयी थी| अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नही आयी है|
देखे मारपीट का वीडियो-  https://youtu.be/YqVA3qeKYa0?t=3