फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर-प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करअपनी मांगे रख सरकार को कोसा गया| संगठन नें सरकार के सामने अपनी मांगे रखते हुए जल्द निस्तारण की बात कही है|
मांग पत्र में कहा कि ठेकेदार/संविदाकारों के माध्यम से संविदा कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने के स्थान पर मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कराया जाए। उन्होंने समान कार्य का समान वेतन देने या न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये करने की मांग की। संविदा कर्मचारियों के साथ आए दिन हो रहीं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने, ईएसआई, बिजली विभाग के निजीकरण पर स्थायी रोक लगाते हुए ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त करने की भी मांग की गई थी।
अपना दल को दिया ज्ञापन
आन्दोलन कर रहे बिद्युत संविदा कर्मचारी संघ नें केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सम्बोधित ज्ञापन अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार को दिया| इस दौरान अध्यक्ष रामकिशन, ,महामंत्री विष्णु सिंह, सचिन दीक्षित, शिवांशु मिश्रा आदि रहे|