Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS1.46 करोड़ से होगा 6530 सहायक उपकरणों का वितरण

1.46 करोड़ से होगा 6530 सहायक उपकरणों का वितरण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे 1.46 करोड़ के वजट से 6530 दिव्यांग सहायक उपकरणों का वितरण किया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया| मुख्य अतिथि डा0 वीरेन्द्र कुमार मंत्री केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ने वर्चुअल कहा कि भारत सरकार निरंतर दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सशक्त बनाने एवं उनके दैनिक जीवन/क्रिया कलाप को सरल एवं सुगम बनाने हेतु प्रयासरत है।  उन्होंने कार्यक्रम में वर्चुअल निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद फर्रूखाबाद के समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य बनवाना सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मा0  नगरीय क्षेत्र फर्रूखाबाद-फतेहगढ़, कमालगंज, मोहम्मदाबाद व ब्लाक बढ़पुर,कमालगंज एवं मोहम्मदाबाद के 327 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरण किए गए। जिलाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि एलिम्को कानपुर द्वारा  1044 लाभार्थियों को 1.46 करोड़ के 6530 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया ।  विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, अमृतपुर सुशील शाक्य व भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सीडीओ एम अरुन्मोली, बीडीओ बढपुर भारत सिंह आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments