पिछड़ों के साथ धोखा कर रही बीजेपी सरकार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के विश्वकर्मा समाज संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा नें भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला| उन्होंने कहा कि भाजापा सरकार नें पिछड़ों क धोखा देनें का काम किया है| उन्हें रोजगार देनें की जगह उनको बेरोजगार बना रही है| उन्होंने कहा कि पिछडो का सम्मान केबल सपा में ही है इस लिए सभी सपा का प्रचार गाँव-गाँव करें जिससे आगामी विधान सभा चुनाव में सपा जीत हासिल कर सत्ता में आये और हमे हमारा सम्मान मिले|
शहर एक नवभारत सभा भवन में आयोजित सपा के संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नें कहा कि बीजेपी सरकार चुनाव आते बीजेपी हमे हिन्दू बना देती है और जब सत्ता में आती है तो फिर फिर सम्मान नही देती है| उन्होंने कहा की बीजेपी नें पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया| किसान, नौजवान, पिछड़े, दलित सभी परेशान है| जब सपा संरक्षक सूबे के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था| लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार नियम इतने सख्त कर दिए जिससे पिछड़ी जाति को नौकरी नही मिल पा रही| जिले अधिकतर जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एक बड़ी जाति के हैं, जो पिछड़ी जाति के लोगों का शोषण करते है और उनकी बात नही सुनते|
बीजेपी सरकार नें किसी को भी जमीन नही दी जबकि सपा की सरकार थी तो भूमिहिनों को  भूमि पट्टे के रूप में दी गयी थी| भाजपा नें भगवान विश्वकर्मा जयंती का अवकाश भी समाप्त कर दिया, जिससे समाज का अपमान हुआ| 2015 में सपा सरकार नें विश्व कर्मा समाज के लोगों को आईटीआई के प्रमाण पत्र वितरित किये थे| लेकिन केंद्र नें वह भी खत्म कर दिया| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पेट्रोल, गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर हैं| लेकिन सरकार को नही दिख रहा है| उन्होंने समाज को एक जुट होनें और सपा का प्रचार गाँव-गाँव करनें की अपील की|
इस दौरान नदीम अहमद फारुखी, नि. महानगर अध्यक्ष विजय यादव, सुबोध यादव, डॉ0 जितेन्द्र यादव, रामकिशोर शर्मा, महेंद्र कटियार, चन्द्रपाल यादव, उर्मिला राजपूत, परशुराम वर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, अरशद जमाल सिद्दीकी, सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना, राघव दत्त मिश्रा, अरुण पाल शर्मा, रजत क्रन्तिकारी व इलियास मंसूरी आदि रहे| संचालन जिला महासचिव मंदीप यादव नें किया|