विहिप नें पुतला फूंक पाक के नापाक मंसूबों का किया विरोध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अब आतंकियों की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात पहुंच गई है। आतंकी ज्यादातर घाटी के हिन्दुओं और गैर मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं। इनमें से छह की हत्या शहर में हुई है। इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे। इस तरह से देखा जाए तो एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को 90 के दशक में लौटाने की साजिश हो रही है। इसी का कड़ा विरोध करते हुए विहिप नें पाक का पुतला फुंककर अपना विरोध दर्ज कराया|
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री दिनेश सिंह तोमर के नेतृत्व में शहर के लाल दरवाजे पर पाक का पुतला फूंका गया| इसके साथ ही विहिप नें कहा कि  कश्मीर घाटी में गत पाँच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखायें  हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित समस्त हिन्दू समाज आहत व आंदोलित है।  भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है। आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने के लिए विश्व समुदाय को आना होगा| बजरंग दल, दुर्गावाहिनी व मातृ शक्ति आदि के कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से विहिप अध्यक्ष मुकेश वाथम, जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, रानी गुप्ता आदि रहे|
राजेपुर में पुतला फूंककर सौंपा ज्ञापन
राजेपुर संवाददाता: विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, बजरंग दल सुमित कुमार, राम जी, सचिन अवस्थी, रोहित तिवारी एक दर्जन लोगों नें पाकिस्तान का पुतला फूंका ज्ञापन राजेपुर पुलिस को सौंपा|
कमालगंज में भी फूंका पाक का पुतला
कमालगंज संवाददाता: कस्बे में भी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल आदि के कार्यकर्ताओं नें पाक का पुतला फुंककर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया| इसके  बाद मजिस्ट्रेट नें ज्ञापन लिया|