नेहरु युवा केंद्र के एक माह के कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
जिला युवा अधिकारी श्री धिरंजन कुमार ने पिछले छह माह में हुए कार्यक्रम एवं आने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण ,वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद कार्यक्रम शिक्षाप्रद प्रशिक्षण,खेलकूद किट वितरण आदि पर की गई। इसी के साथ जिला प्रशासन के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भी युवाओं की सहभागिता पर चर्चा की गई| जिसमें मुख्य रुप से वैक्सीनेशन,मतदाता जागरूकता, डेंगू हेतु जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त एक माह तक चलने वाले क्लीन इंडिया कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार रूप से विचार विमर्श किया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में गंगा संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। युवाओं की सहभागिता हेतू होने वाले कार्य, गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण, वृक्षारोपण, नदी संरक्षण, घाटों की साफ-सफाई आदि के साथ-साथ गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को जागरूकता हेतु विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के लोगों का सहयोग लेने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान ,वैक्सीनेशन ,वर्तमान में चल रहे डेंगू के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। सभी कार्यक्रमों में युवाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक टीम बनाने पर चर्चा की। खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी  एम अरून्मोली ने नेहरू युवा केंद्र को जिला प्रशासन के कार्यक्रमों से जोड़ते हुए विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रमों को करें एवं सफल बनाएं। इस अवसर पर  सभी लोगों को क्लीन इंडिया हेतु बैग वितरित किए गए। बैठक में जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक, परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार,  सुधीर कुशवाहा, देवकीनंदन गंगवार आदि रहे|