पुलिस चौकी के निकट चोरों नें दुकान में लगाया नकब

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों नें पुलिस के इकबाल पर सबाल खड़े कर दिये| पुलिस सोती रही और चोरों नें नकब लगाकर खाकी को चुनौती दे डाली| हालांकि दुकान से  हजारों की नकदी साफ हुई! लेकिन पुलिस नें घटना को ही उल्टा कर दिया| पहले दुकानदार नें नकदी जानें की बात कही लेकिन जब पुलिस आकर चली गयी तो दुकानदार मुकर गया| बोला छोड़ो साहब अब गया पैसा वापस तो मिलेगा नही पुलिस और नाराज हो जायेगी|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ निवासी मुन्ना खां कि रेलवे रोड़ पुलिस चौकी से लगभग लगी हुई अंड्डे की थोक दुकान है| अब चूँकि चौकी के निकट दुकान है तो सुरक्षा की गारंटी भी मानकर चलिए| दुकानदार को भरोसा था कि चौकी की लक्ष्मण रेखा को किसकी मजाल जो पार करेगा| लेकिन बीती रात चोरों नें पुलिस को खुली चुनौती दी और मुन्ने की दुकान में नकब लगा दिया| सुबह जब जेएनआई टीम मौके पर पंहुची तो दुकानदार ने लगभग 15-20 हजार नकदी चोरी होनें की बात कही| पुलिस ने भी मौके पर जाकर कार्य के प्रति अपनी निष्ठा से भी सभी को अवगत कराया|  पुलिस नें नकदी चोरी होनें की बात को सिरे से खारिज कर दिया| वह तो नकब बड़ा था नही तो पुलिस यह भी कहाँ मानती कि नकब लगाया भी गया|
फिलहाल रेलवे रोड चौकी के इंचार्ज रामकेश यादव नें बताया कि दुकान में केबल नकब लगाया गया नकदी चोरी नही हुई| नकब लगानें के बाद ही चीता पुलिस आ गयी जिससे चोर भाग गये थे| नकदी चोरी होनें की बात गलत है| यह व्यापारी नें लिखकर भी दिया है|