बीमारी से सेन्ट्रल जेल के दो बंदियों की मौत

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीमारी से ग्रसित चल रहे सेन्ट्रल जेल के दो बंदियों की मौत हो गयी| जिसमे एक की गले में कैंसर और दूसरे ने साँस लेनें में तकलीफ के चलते दम तोड़ दिया| दोनों को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित किया गया|
थाना कंपिल के वलीपुर गढ़ी निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र श्री डूंगर सिंह को हत्या के मामले में न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0-5, फर्रुखाबाद द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था| 18 दिसंबर 2016 को उसको स्थानान्तरित कर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया| बुधवार को उसे साँस लेनें में तकलीफ के चलते बंदी हरिश्चन्द्र को जेल चिकित्सक के परामर्श पर लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ चिकित्सक नें शाम 5:15 पर उसे मृत घोषित कर दिया|
जनपद बदायूं के कस्बा व थाना बिल्सी निवासी शंकर पुत्र भगवान दास वर्ष 2002 में हुई एक हत्या के मामले में न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी- 4, बदायूँ के द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। बन्दी जिला कारागार बदायूँ से   23 मई 2010 को स्थानान्तरित होकर सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ आया था| वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें बताया बंदी शंकर गले के कैन्सर की बीमारी से ग्रसित था जिसका उपचार जेके कैन्सर इन्स्टीट्यूट, मेडिकल कालेज कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चल रहा था| लिहाजा बीमारी के चलते उनकी हालत खराब होनें पर उसे बुधवार को हालत खराब होनें पर लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया में उसे दोपहर 2:50 बजे मृत घोषित कर दिया|