गड्ढामुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल रही वाहनों की रफ्तार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल तक के मार्गों की हालत खस्ता है। कहीं कदम-कदम पर गड्ढे हैं तो कहीं गिट्टियां उखड़कर गायब हो गई हैं। हालात यह है कि घंटेभर की दूरी करने में दो-तीन गुना समय लग रहा है। इससे ईंधन की बर्बादी के साथ वक्त भी जाया हो रहा है। वाहनों को नुकसान अलग से हो रहा है।
विधान सभा अमृतपुर में आनें वाली नवाबगंज से अचरा की यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील है। रात में पैदल चलना भी मुश्किल है। आए दिन दुर्घटनाओं में राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के दिनों में मुसीबत और बढ़ जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीर इसमें फंसकर घायल हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़क से निकलने को राहगीर मजबूर है। मौजूद ग्रामीण सतीश सिंह व राजवीर वर्मा नें बताया कि सड़क में इतने गड्ढे हैं कि नवाबगंज से अचरा तक सफर में तकरीबन 1 घंटे का समय लग जाता है।अगर सड़क सही हो तो मात्र 20 मिनट का सफर है। वही नवाबगंज मुख्य बाजार की भी सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर कदम-कदम पर गड्ढे हैं।