जल्द बीजेपी में दिखेंगे स्वामी प्रसाद मौर्यः कठेरिया

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP Politics-BSP

katheria23कानपुर: कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव चन्दनामउ में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने मीडिया से रूबरू होते स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। मौर्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो बहुत जल्द बीजेपी में दिखेंगे। यह पूछे जाने पर कि जो शख्स मुलायम और मायावती का नहीं हुआ वो बीजेपी का कैसे होगा उसपर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि एसपी में कोई पिटने और अपमानित होने तो जाएगा नहीं।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के जाने से ही नहीं, बीएसपी पहले से ही कमजोर है। उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कठेरिया ने कहा कि परिवादवाद के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के जाने से ही नहीं, बीएसपी पहले से ही कमजोर है। उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कठेरिया ने कहा कि…आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बोला कि बीजेपी का मुख्य ऐजेंडा सुशासन और विकास होगा और इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। क्या भारतीय जनता पार्टी भगवाकरण कर रही है? इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने बताया कि भगवा कोई गाली नहीं है। भगवा चोर नहीं है, डाकू नहीं है, भगवा इस देश की संस्कृति है। भगवा को यहां के महापुरुषों ने धारण किया। शिक्षा में भगवाकरण नहीं देश में भगवाकरण होगा। देश में जो जो होगा वो अब अच्छा होगा। जो देश के लिए अच्छा होगा वो जरूर होगा। धर्मनिरपेक्ष की बात पर उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात हो रही है। जो भी अच्छी किताबें होंगी उससे ज्ञान मिलेगा। फिर वो गीता हो या कुरान या कोई भी किताब हो जरूर पढ़ाई जाएगी। सभी को अपने धर्म के बारे में जानने का हक है। शिक्षा में सभी धर्मों की जानकारी होनी चाहिए।