लूट के मुकदमें में वादी को पुलिस नें बैठाया, परिजनों नें दिया सड़क पर धरना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लूट के मुकदमें में एक आरोपी को दबोचनें के साथ ही पुलिस नें मुकदमें के वादी को ही बंदी बना लिया| जिससे नाखुश उसके परिजन सड़क पर धरना देनें बैठ गये| पुलिस नें लगभग दो घंटे बाद उन्हें सड़क से उठाकर थानें पंहुचाया|
दरअसल थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला ईमली दरवाजा निवासी शमी अहमद पुत्र शकील अहमद नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि बीते 25 सितंबर को शाम लगभग 9:30 बजे वह फर्रुखाबाद से अपने घर जा रहा था, उसी दौरान नाला मछरट्टा तिराहे के निकट दीपक उर्फ वसन्त पुत्र श्यामलाल निवासी नाला मछरट्टा, अमित उर्फ लाला (कचौड़ी) पुत्र पप्पू निवासी दरीवा पश्चिम आ गये| आरोप है कि उन्होंने जेब में हाथ डालकर 17 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गये| पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
वहीं पुलिस नें शक के आधार पर मुकदमें में वादी शमी को भी कोतवाली में बिठा लिया| इसकी भनक जब उसके परिजनों को लगी तो शमी की माँ शाहनाज, 12 वर्षीय बेटी चांदनी व 25 वर्षीय उजमा के साथ लाल दरवाजे पोस्ट आफिस के सामने सड़क पर धरनें पर बैठ गयी| जिसके बाद घुमना चौकी इंचार चन्द्र प्रकाश तिवारी, नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी आदि आ गये| उन्होंने परिजनों को समझानें का प्रयास कर कोतवाली में बैठे वादी शमी को मौके पर बुला लिया| काफी समझाने के बाद परिजन हटे, पुलिस उन्हें कोतवाली ले आयी|
बताते चले कि अमित उर्फ लाला निवासी पप्पू भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी पर पिछले विधान सभा चुनाव में जान लेवा फायरिंग की थी| पुलिस नें लूट की घटना में नामजद दीपक उर्फ वसन्त को दबोच लिया जबकि  लाला की तलाश चल रही है|