पूर्व कमांडो को धमकी देनें में बसपा नेता अनुपम दुबे पर एक और मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें एसपी के निर्देश पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया| बीते 16 सितंबर को भी एक मुकदमा दर्ज हो चुका है | यह अनुपम पर पांच दिन में दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नकटपुर निवासी पूर्व कमांडो रक्षपाल यादव नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि वह 14 सितंबर को कचेहरी चेक बाउंस के मुकदमे की तारीख आया था| तभी पता चला  जज बैठे नही है | लिहाजा वापस जा रहा था| कोर्ट परिसर में बनी पानी टंकी के पास डॉ० अनुपम दुबे ने रक्षपाल को देखकर गाली गलौज कर कहा कि अहीर तू अभी भी मेरा पीछा कर रहा है। मेरे जेल से बाहर आने से ही पहले फर्रुखाबाद छोड़कर भाग जा। नहीं तो मैं तुझे जान से मार डालूंगा या मरवा दूंगा यह कहकर अनुपम दुबे कोर्ट की ओर चले गए। पुलिस नें मामले में अनुपम दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी| फिलहाल पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार अनुपम दुबे को भारी पड़ रही है| दिन में एसपी-डीएम का पुतला फूंका गया| शाम होते-होते अनुपम दुबे पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया|
पांच दिन पूर्व भी लिखा था मुकदमा
बीते 16 सितंबर को भी  राजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र नागेन्द्र सिंह चौंहान निवासी बस्तीराम छिबरामऊ कन्नौज नें भी मुकदमा दर्ज  कराया था| जिसमे आरोप था कि 14 सितंबर को अनुपम नें कोर्ट आने पर जान से मारनें की धमकी दी थी|