कर्मचारियों नें काली पट्टी बांध जताया विरोध

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मंगलवार को कृषि विभाग के कर्मचारियों नें काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया| वह वेतन भत्ता बढानें की मांग कर रहें है|
तहसील क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर में कृषि विभाग के कर्मचारी अमित दिवाकर ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया| अमित नें बताया कि 15 सितंबर तक सभी विभागीय कर्मी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे| उन्होनें बताया की कर्मचारी वेतन भत्ता बढ़ाये जानें की मांग सरकार से कर रहें थे जिसे सरकार नें मान लिया लेकिन विभागीय अधिकारी मानने को तैयार नही है| जिसको लेकर कृषि विभाग के कर्मियों नें काली पट्टी बांधकर किसान पाठशाला द मिलियन फार्मेसी स्कूल लगाकर किसानों को जागरूक किया और वहीं पर किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं को भी दूर किया गया| जिसमे लगभग दो सैकड़ा किसानों के खाते चके किये गये| कर्मचारियों नें बताया कि  22 सितंबर को सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा| इसके साथ ही आगामी 6 अक्टूबर को लखनऊ के लिए कूच करेंगे वहां पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा| प्रधान राम सिंह यादव शिव कुमार सिंह अमित सिंह धर्मेंद्र सिंह अनिरुद्ध सिंह विमल सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे|