जरारी में विचित्र बुखार का कहर, घर-घर बीमारी का प्रकोप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सोमवार को भी ग्राम जरारी में वायरल बुखार का कहर जारी रहा और मौत का सिलसिला भी जारी है| लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एलर्ट मोड़ पर आ गयी| डीएमओ नें पीएससी पंहुच कर हकीकत को परखा और लोगों को साफ-सफाई रखने की सलाह दी| प्रधान की ओर से पीएचसी में जांच कराकर दवा लेने के लिए मस्जिदों से एलान कराया गया है।
दरअसल अचानक जरारी गाँव में विचित्र बुखार नें घर-घर पर अपना कब्जा जमा लिया| जिससे छोटे बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग सहित सभी बुखार की चपेट में है| जिसनें ग्रामीणों की चिंता के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी बल डाल दिया है| लिहाजा सोमबार को जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर नें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरारी पंहुच कर हकीकत को परखा| उन्होंने लोगों को साफ-सफाई बनाये रखनें की सलाह दी|
डीएमनें कहा कि कहा कि बारिश में हैंडपंप से गंदा पानी भी आ जाता है। यह पानी भी बीमारी का कारण हो सकता है। झोलाछाप के बजाय जांच कराकर सरकारी अस्पताल से दवा लें। उन्होंने पीएससी पर 100-100 मलेरिया व डेंगू की जाँच किट भी उपलब्ध करायी| वही पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी नें सीएमओ को फोन कर गाँव के हालात से अवगत कराया| वही अभी तक लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत बुखार के चलते हो चुकी है| सोमवार को भी एक 50 वर्षीय ग्रामीण रहीम नें दम तोड़ दिया|
सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा नें जेएनआई को बताया कि जरारी में पांच दिन के लिए लगातार स्वास्थ्य टीम लगा दी गयी है| वह भी मौके पर जाकर हकीकत को परखेंगे |