फोटोग्राफी एक कला, जिसे समाज के हित में ही लगायें

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यूपी फोटोग्राफर एसोसिएशन की शाखा फोटो क्लब द्वारा 19 अगस्त फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया पर्यावरण को शिक्षण देते हुए फोटोग्राफरों ने वृक्षारोपण किया|
लखनऊ से आए कैमरा विशेषक धर्मेंद्र गोस्वामी ने कार्यशाला में आधुनिक फोटोग्राफी में कैंडिड फोटोग्राफी सिनेमैटिक और कैमरे की परियों के बारे में अवगत कराया मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए केक काटकर अपने विचार व्यक्त किए| उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है इसके माध्यम से समाज और देश हित में कार्य करते हैं|  उन्होंने अपने बचपन की यादों को फोटो के माध्यम से तरोताजा किया जा सकता है|फोटोग्राफर अनिल मेसी और महेंद्र सिंह भदोरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|
फोटो की तस्वीर लगाई| जिसमें मैरिज फोटोग्राफी, मॉडलिंग फोटोग्राफी और पर्यावरण प्रदर्शनी फर्रुखाबाद फोटो क्लब के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सभी फोटोग्राफरों को धन्यवाद दिया|  कार्यक्रम में मनोज शर्मा, जोगिंदर, सोनू वर्मा, संदीप, सोनू शुक्ला, नंदकिशोर चौरसिया नरेंद्र  आदि रहे |