लोधी समाज को विघटित नही संगठित होनें की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में पहली बार वीरांगना आबंतीबाई की जयंती लोधी समाज के द्वारा जबाबी रूप में मनायी गयी| जिसमे नेताओं नें मंच से संदेश दिया कि लोधी समाज को विघटित नही संगठित होनें की जरूरत है|
शहर के बेबर रोड़ स्थित अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला मंत्री आढती महेशचन्द्र राजपूत के आवास पर आयोजित हुई वीरांगना अवन्तीबाई लोधी की 190 वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुचे पूर्व सांसद प्रो० रामबक्श वर्मा नें कहा कि रानी आवंतीवाई का शौर्य व पराक्रम रानी लक्ष्मीबाई से कम नही है| जिसे इतिहास कारों नें नही लिखा बल्कि छिपाया गया|  सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि कहा कि महारानी का पूरा जीवन काल शौर्य और साहस व बहादुरी से भरा पड़ा है| जिससे समाज को सीखने की जरूरत है|
उन्होंने कहा कि समाज को विघटित नही संगठित होनें की जरूरत है| भविष्य में जयंती समारोह दो जगह नही बल्कि एक जगह पर ही होना चाहिए| लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा डेबिड नें कहा कि समाज हित में कार्य करें| समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज को आगे बढायें| इसके साथ ही समाज में फूट डालने व गिरानें का कार्य ना करें| इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, प्रदेश प्रभारी हरपाल सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष परशुरामवर्मा, डॉ० धर्मेन्द्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अरबिंद राजपूत, भू देवराजपूत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, जनार्दन दत्त राजपूत आदि रहे| संचालन महेश राजपूत नें किया|
युवा लोधी महासभा का जबाबी कार्यक्रम
राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के बैनर तले लोधी समाज का जबाबी कार्यक्रम रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ| जिसमे मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत नें कहा की सभी कानून के दायरे में रखकर संगठन और समाज के लिए कार्य करें |  पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर लल्ला, कोषाध्यक्ष जौली राजपूत, रामविलास, शैलेन्द्र सिंह लोधी आदि रहे|