पालीटेक्निक के छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाकर की सुविधा,नहीं होगा डॉक्‍यूमेंट्स खोने का डर

EDUCATION NEWS LUCKNOW UP NEWS

लखनऊ :संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से आयोजित होगी। परीक्षा और काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों को लाने की जरूरत होती है। दस्तावेजों के खोने के डर से अभ्यर्थी परेशान रहते थे। उनकी इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की जा रही है।

 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट के माध्यम से अगले सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। इसी दौरान छात्रों का डिजिटल लॉकर बनाने और पासवर्ड देने का कार्य शुरू हो जाएगा। डीजीलाकर.जीओवी.इन की साइट पर जाकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ ही हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट व प्रमाण पत्र के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड व बैंक पासबुक सहित अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके रख सकेंगे। जरूरत पडऩे पर किसी भी साइबर कैफे में जाकर दस्तावेजों की फोटो कापी निकाली जा सकेगी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि लाकर बनाने का कार्य पूरा हो गया है। पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का डिजिटल लाकर बनाने के लिए एनआइसी ने हरी झंडी दे दी है। इस महीने के अंत तक अभ्यर्थियों का डिजिटल लाकर बना दिया जाएगा। इससे छात्रों को सहूलियत होगी।