स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को जागरूक करेगा नेहरू युवा केंद्र

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) नेहरू युवा केंद्र एक से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। जिसके तहत लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लबों की टोलियों ने अभियान का आगाज रविवार को ही हो गया था| युवा क्लबों के सदस्यों ने रविवार को अपने-अपने गांवों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
सोमवार नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ फर्रुखाबाद द्वारा राजेपुर ब्लॉक सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी गगन दीप सिंह, एडीओ अजीत पाठक, प्रशिक्षक शशांक शेखर अपने विचार व्यक्त किये वीडियो गगनदीप सिंह ने युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और युवाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई|
प्रशिक्षक शशांक शेखर ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए हम को सर्वप्रथम स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा| अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता शपथ ग्रहण, गोष्ठी, वेबिनार, प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज व जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस अभियान से ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके| इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के एनवाईवी लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, सुलोचना देवी,लेखाकार राकेश पाल आदि रहे|