Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS22 जुलाई को मनाया जायेगा खुशहाल परिवार दिवस

22 जुलाई को मनाया जायेगा खुशहाल परिवार दिवस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  जिले के सभी सामुदायिक व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही डॉ० राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन बृहस्पतिवार को किया जायेगा । इसमें परिवार नियोजन पर लोगों को परामर्श और सेवाएं दी जायेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा का कहना है कि आमतौर पर खुशहाल परिवार दिवस माह की 21 तारीख़ को मनाया जाता है पर इस बार 21 जुलाई को बकरीद होने के कारण इसे 22 जुलाई को मनाया जायेगा। समुदाय में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम में चिन्हित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन से जुड़ी बातों पर जागरूक किया जायेगा ।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल व ए.सी.एम.ओ. डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस के पर्यवेक्षण के लिए सभी केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारियों को नामित किया गया है । पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से नव विवाहित दम्पत्ति,एक जनवरी 2020 के उपरांत जटिल गर्भावस्था की प्रसूताएँ तथा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले योग्य दम्पत्तियों और नव विवाहित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना है।
डॉ० सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से पहले ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिनमें गर्भावस्था की जटिलताएं हैं ताकि उन्हें उचित देखभाल दी जा सके। चिन्हित महिलाओं और नवविवाहित दम्पतित्यों को परामर्श भी दिया जा रहा है जो उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के लिए सहायक होगी। जटिल गर्भावस्था की प्रसूताओं को जोखिम से बचाने के लिए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ना बहुत ही आवश्यक है।
फैमली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि नव विवाहित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बास्केट ऑफ़ चॉइस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। एएनएम और आशा कार्यकर्ता इसके लिए परामर्श और परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी उपलब्ध करा रहीं हैं | खुशहाल परिवार दिवस के अन्तर्गत दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों से जोड़ा जायेगा।
विनोद ने कहा कि वर्तमान में जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है ।इसके अन्तर्गत अब तक 10 महिला नसबन्दी, 437 – आई.यू.सी.डी., 327 – पी.पी.आई.यू.सी.डी., 323 – अंतरा,2714 -छाया, 3318 -माला एन, और 23137 – कंडोम आदि परिवार नियोजन के साधन चिन्हित योग्य दम्पतियों को दिए जा चुके हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments