नौ ग्रामीणों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की हालत गंभीर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरनें से 9 लोग गंभीर हो गये उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर में वन विभाग का पौधारोपण किया जा रहा था| उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी| आकाशीय बिजली की चपेट में आनें से 32 वर्षीय सतेन्द्र सिंह पुत्र द्रगपाल यादव निवासी राजेपुर, 28 वर्षीय सोंनपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी रामपुर जोगराजपुर, 16 वर्षीय अनुपम पुत्र रामकुमार राजपूत निवासी अम्बरपुर, 50 वर्षीय सुमेर पुत्र बाबू राम निवासी लालकपुर, 60 वर्षीय केदारनाथ, 54 वर्षीय मौजीराम पुत्र जगदीश राजपूत निवासी चित्रकूट, 45 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र लल्लू, 18 वर्षीय अंकित पुत्र जगदीश राजपूत निवासी अम्बरपुर, 18 वर्षीय सूरज पुत्र राकेश वर्मा निवासी अम्बरपुर गंभीर हो गये|
घटना के बाद सभी को 108 एम्बुलेंस और ट्रैक्टर की मदद से लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया अस्पताल में सुमेर की हालत गंभीर बतायी जा रही है| लोहिया अस्पताल में क्षेत्रीय वन अधिकारी उदय प्रताप सिंह व दारोगा राजकुमार मौके पर पंहुचे और उनके हाल चाल लिए|
आकाशीय बिजली गिरनें से भैंस की मौत
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से धर्मवीर की भैंस मौत के मुंह में चली गयी|