स्वास्थ्य कर्मियों नें दो घंटे कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को सरकार की सामान्य स्थानांतरण नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों नें लगभग दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। कर्मियों ने नारेबाजी कर सरकार की थोपनें वाली व्यवस्था को लागू न होने देने का एलान किया। इसके साथ ही कहा गया कि कार्य बहिष्कार 11 जुलाई तक चलेगा। 12 जुलाई को लखनऊ स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन होगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के निर्देश पर सुबह 8 बजे लोहिया पुरुष अस्पताल की ओपीडी के गेट पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभी संगठन एकत्रित हुए और धरनें पर बैठ गये| उन्होंने कम से कम दो घंटे कार्य बाधित रखा| डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री जितेेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सामान्य स्थानांतरण नीति स्वीकार नहीं है। केवल स्वयं के अनुरोध पर ही स्थानांतरण किए जाएं। यदि सामान्य स्थानांतरण किए गए, तो सभी संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों का अहित किसी भी कीमत पर बर्दाश्त होनें वाला नही है|
डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि तमाम ऐसे कर्मचारी हैं, जिनके बच्चे अध्ययनरत हैं। यदि उनका स्थानांतरण होता है, तो पूरा परिवार ही अव्यवस्थित हो जाएगा। ऐसे में तो यह नीति किसी कीमत पर मान्य नहीं करेंगे।
डॉ० अजय कुमार, डॉ०  वीके दुबे, फार्मासिस्ट अरुण कटियार, मंजू शाक्य,हरश्याम सिंह, उमा कटियार आदि स्वास्थ्य कर्मी रहे|