लाखों के गोलमाल में पूर्व प्रधान और तीन सचिवों पर कार्यवाही की लटकी तलवार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर में विकास कार्यों में हुए गबन के मामले में पूर्व प्रधान व तत्कालीन तीन सचिवों को नोटिस जारी किया गया है| डीएम नें आगामी 12 जुलाई को मामले में जबाब माँगा है| जबाब ठीक ना होनें पर मुकदमा दर्ज करानें और रिकवरी करानें का अल्टीमेटम दिया है|
दरअसल डीएम मानवेन्द्र कुमार नें शिवसेना सचिव विश्वजीत सिंह की शिकायत पर वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक कराए गए विकास कार्यों की जांच जिला कृषि अधिकारी व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी की कमेटी के द्वारा करायी थी| जिसमे काम हुए बिना ही भुगतान किये जाने के मामले की पुष्टि हुई| जाँच में मिला कि  वर्ष 2019-20 में सीसी रोड के नाम पर 58,720 रुपये, स्ट्रीट लाइट के 9000, वर्ष 2016-17 में पंचायतघर की रिपेयरिंग के नाम पर 64,765 रुपये बिना काम के ही वजट साफ कर दिया गया| दो हैंडपंप खराब मिले व 21 शौचालयों का अतिरिक्त भुगतान कर दिया गया| प्रधानमंत्री आवास में पांच लाभार्थियों के नाम में भी गोलमाल मिला|
जिसके बाद जाँच रिपोर्ट के आधार पर डीएम नें ग्राम पंचायत लोधीपुर के पूर्व प्रधान सौरभ पांडेय, तत्कालीन सचिव अजय कुमार, हृदेश पांडेय व मूलचंद्र को नोटिस जारी कर 12 जुलाई 12 जुलाई तक जबाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।