लखनऊ: राजधानी सहित प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बादल गायब है। भीषण गर्मी के बीच छिटपुट बादल आते भी हैं तो बगैर बरसे ही निकल जाते हैं तो कहीं कुछ बौछारें ही पड़ती हैं। एक हफ्ते फिलहाल झमाझम बारिश की संभावना कम है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार छह-सात जुलाई से मानसूनी गतिविधियां फिर बढऩे की उम्मीद है। हालांकि खेती के लिए यह समय बेहद अनुकूल बताया जा रहा है। मौसम साफ है जिसका फायदा उठाकर किसान उड़द अरहर मक्का आदि की तेजी से बुवाई में जुटे हैं। वहीं कद्दू, लौकी, लोबिया, बीन्स जैसी सब्जियां बोने के लिए भी यह समय उपयुक्त है।
लोग उमस भरी गर्मी से हलकान हैं। आलम यह है कि न तो सुबह चैन मिला और न रात में ही राहत मिली। बादल उमड़ते दिखाई तो देते हैं लेकिन छिटपुट बरस कर या फिर बूंदाबांदी कर निकल जाते हैं। उमस भरी गर्मी के यह तेवर फिलहाल अभी जारी रहने की उम्मीद है। दो जुलाई के बाद से तराई क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ सीपी श्रीवास्तव बताते हैं कि बारिश थमी है और मौसम साफ है। यह समय खेती के लिए बेहद अनुकूल है क्योंकि लगातार बारिश से दलहन फसलें जैसे उड़द, अरहर और मक्का आदि की बुवाई में दिक्कत आती है। ऐसे में किसानों के पास यह समय है जब वह इनकी बुवाई कर सकते हैं। वहीं बारिश के दौरान बोई जाने वाली सब्जियां जैसे कद्दू, लौकी, बींस, तुरई आदि लता वाली सब्जियों की बुवाई भी की जा रही है। साथ ही सितंबर में गोभी की अगेती फसल लेने के लिए भी किसान नर्सरी लगा रहे हैं। यदि लगातार बारिश होती रहे तो बुवाई मुश्किल हो जाती है।