28 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते 28 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को पुलिस नें आखिर गिरफ्तार कर लिया| उसकी तलाश कायमगंज पुलिस वर्षों से कर रही थी लेकिन कोई पता नही चल पा रहा था|
दरअसल कोतवाली कायमगंज के ग्राम लखनपुर में 10 अगस्त 1991 में गुलजारीलाल उनकी पत्नी रामवती, भाई बाबूराम व बाबूराम के पुत्र राकेश, उमेश व धर्मेन्द्र हत्या कर दी गयी थी| जिसमे पुलिस ने रामसेवक, श्रीकृष्ण व किशोरीलाल को आरोपी बनाया गया था| तीन साल तक आरोपी रामसेवक जाटव जेल में रहा| उसके बाद 1994 में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी| इसके बाद रामसेवक कुछ दिनों तक गाँव में रहा उसके बाद अचानक गायब हो गया| तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी| आरोपी ने बौद्ध धर्म अपना लिया| वह सोमवार को रोडबेज को तलाशा में लाल दरवाजा बस अड्डे के निकट खड़ा था। उसी दौरान खबरी की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके पर मौजूद ट्राफिक दारोगा जयपाल उसे शहर कोतवाली लायी। इसकी सूचना कायमगंज कोतवाली पुलिस को दी