शराबी सहित दो नें फांसी लगाकर दी जान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में अलग-अलग मामलों में दोनें फांसी लगाकर खुदकशी कर ली| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
थाना मेरापुर के ग्राम बरमपुरी निवासी 28 वर्षीय रवेन्द्र उर्फ टिल्लू सिसोदिया पुत्र सिंघमुनि नें बीती देर रात घर से लगभग आधाकिलोमीटर दूर सिद्धार्थ के बाग में स्टॉल से फांसी लगाकर जान दे दी| तड़के जब परिवारिक युवक विजेन्द्र शौच के लिए जब उधर गया तो देखा टिल्लू का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है|
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आया गये| मृतक की पत्नी शालिनी व माता नारायन देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  उसका पत्नी शालिनी से विवाद हुआ था जिससे खिन्न होकर उसनें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र सिंह व अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच के बाद पंचनामा की कार्यवाही की| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जिस पर पुलिस नें शव परिजनों ले सुपुर्द कर दिया|
शराबी नें फांसी लगाकर दी जान 
शहर कोतवाली के मोहल्ला मसेनी नगला निवासी 20 वर्षीय अंकित जाटव  का शव शुक्रवार देर रात मकान केे एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने खिड़की से देखा, तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे पांचाल घाट चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने शव को दरवाजे तोड़कर नीचे उतारा। शव को कब्जे में ले लिया गया है। अंकित की पत्नी नीतू और मां ज्ञान देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अंकित शराब पीने का आदी था। उसके भाई बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। शव का पंचनामा भर लिया गया है।