टीकाकरण में लापरवाही मिली, सचिव व लेखपाल को फटकार

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सीएचसी मोहम्मदाबाद एवं ग्राम नगला बाग में प्रायमरी पाठशाला में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उन्होंने नें जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष टीकारण करानें के निर्देश दिये|
सीएचसी मोहम्मदाबाद में पाया गया कि लक्ष्य 150 है जिसके सापेक्ष मात्र 4 व्यक्तियों को ही कोरोना का टीका लगा| उन्होंने नाराजगी जाहिर कर कहा कि अधिशाषी अधिकारी मोहम्मदाबाद से सम्पर्क कर आज ही लक्षय के सापेक्ष टीकाकरण करानें के निर्देश दिये|
ग्राम नगला बाग में डीएम को मिला की 50 का लक्ष्य प्राप्त है ग्राम में 45 वर्ष से ऊपर वाले 380 व्यक्ति है जिसके सापेक्ष 5 व्यक्तियों ने ही टीकाकरण कराया है। इस पर उन्होंने उपस्थित ग्राम सचिव एवं लेखपाल को फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि ग्राम में 100 प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। घर -घर से व्यक्तियों को बुलाकर  टीकाकरण।
ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते ग्रामीणों को समझाकर सभी का टीकाकरण कराए, कोविड 19 की तीसरी लहर से बचने हेतु टीकाकरण कराने अति आवश्यक है। ग्रामीणजनों से कोविड टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की।
इसके साथ ही सीएचसी कमालगंज, रजीपुर एवं खुदागंज में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया| सीएचसी पर 40 व्यक्तियों की टीके लगाए गये| खुदागंज एवं रजीपुर में जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम सचिव एवं लेखपाल को कड़ी फटकार लगा दी|