मंगलवार से शुरू होगा 18 से ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू खुलनें के साथ ही जिले में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है| जिसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लीं गयीं है| डीएम नें शतप्रतिशत लक्ष्य को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रारम्भ में 1000 लोगों का लक्ष्य रखा गया है| इसके साथ ही एक दर्जन बूथ टीकाकरण के लिए नियोजित किये गयें है| न्यायालय परिसर में 18 से 44 व 45 वर्ष के ऊपर के अधिकारियों एवं कर्मियों के टीकाकरण किया जायेगा| दोनों ग्रुपों में प्रतिदिन 50-50 नागरिकों का लक्ष्य रखा गया है| जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा कार्यालय, बैंक कर्मी आवास विकास आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा|
अभिभावक स्पेशल टीकाकरण
यहाँ प्री पंजीकरण कराना होगा| और वो अभिभावक जिनके सबसे छोटे बच्चे की आयु 12 वर्ष से कम होगी टीकाकरण किया जायेगा| इसके लिए बच्चे की आयु निर्धारण के लिए बच्चे का आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा| जिसके बाद अभिभावकों का टीकाकरण किया जायेगा| जिसके लिए साहबगंज कीअर्बन पीएससी व सिविल अस्पताल लिंजीगंज को चिन्हित किया गया है|
नगरीय टीकाकरण बूथ
नगरीय टीकाकरण बूथ के लिए भोलेपुर अर्बन पीएससी, रकाबगंज अर्बन पीएससी व लोहिया महिला अस्पताल को चिन्हित किया गया है| तीनों जगह पर 100-100 लोगों को प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा|
नगरीय क्षेत्र में एचडब्लूसी अजमतपुर में 100 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जायेगा| इसके साथ ही  ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी कायमगंज व सीएचसी कमालगंज में 100-100 व्यक्तियों का टीकाकरण होगा|
बाजार खुलनें पर सामाजिक दूरी बनाएं
जिलाधिकारी नें बताया कि कोरोना कर्फ्यू मंगलवार से खुल रहा है| लेकिन कोविड प्रोटोकॉल में कोई बदलाव नही किया गया है| सामजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग अति अवश्यक है| दुकानों के बाहर भीड़ एकत्रित मिली तो कार्यवाही होगी|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीडीओ एम अरुन्मोली, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|