यूपी में 31 मई से फिर बनेगे ड्राइविंग लाइसेंस,लर्निंग लाइसेंस वालो को करना होगा अभी इंतजार

LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय मे स्थगित चल रही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया 31 मई से फिर शुरू होने जा रही है। सबसे पहले स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को अभी इंतजार करना होगा। लर्निंग लाइसेंस 30 जून तक नहीं बनाए जाएंगे। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी अन्य सेवाएं भी 15 जून के बाद शुरू होंगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया गया है।उत्तर प्रदेश में एक माह आठ दिन बाद 31 मई से फिर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय गुलजार होंगे।  कोरोना संक्रमण के कारण ड्राइविंग लाइसेंस सेवा 23 अप्रैल से 1 मई और 3 मई से 15 मई फिर 17 मई से 29 मई तक स्थगित थी। फिलहाल स्थायी लाइसेंस बनाने का कार्य किया जाएगा, जबकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फिर से संबंधित लोगों को सारथी पोर्टल पर अप्वाइंटमेंट स्लाट लेना होगा। इसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनाया जाएगा।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया 31 मई से पूर्व की भांति फिर शुरू हो जाएगी। लर्निंग लाइसेंस के 30 जून तक के सभी बुक किए गए अप्वाइंटमेंट स्लाट निरस्त कर दिए गए हैं। लाइसेंस बनवाने वालों को अब सारथी पोर्टल से फिर से अप्वाइंटमेंट स्लाट बुक करना होगा।इसी प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी अन्य कार्य के लिए 15 जून तक के सभी अप्वाइंटमेंट स्लाट निरस्त कर दिए गए हैं। इन्हें भी सारथी पोर्टल से फिर से अप्वाइंटमेंट स्लाट बुक करना होगा। परिवहन आयुक्त ने कहा कि जिन आवेदकों के स्लाट निरस्त किए गए हैं, उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजा जाए। उन्होंने संभागीय परिवहन कार्यालयों में सैनिटाइजेंशन का विशेष ख्याल रखने व शारीरिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।