सांसों के सारथी: नौनिहालों नें पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का भी लिया संकल्प

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जेएनआई की मुहीम ‘सांसों के सारथी’ की किताब में बुधवार को एक और पन्ना जुड़ गया| जिसके चलते कई नौनिहालों नें मिलकर पौधारोपण किया और उन पौधों की सुरक्षा व देखभाल का भी संकल्प लिया|
बुधवार को ग्राम बाबरपुर निवासी कक्षा 9 के छात्र सौरभ, कक्षा 8 के छात्र नितेश व कक्षा 4 के छात्र  अंकित नें  अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आधा दर्जन से अधिक जामुन, नीम आदि के पौधारोपण का कार्य कर पर्यावरण बचानें की दिशा में अपना योगदान भी दे दिया| छात्रों नें जेएनआई को बताया कि उन्होंने भी अपने गाँव में पौधारोपण कर तस्वीरें जेएनआई को भेजीं है|
छात्रों ने कहा कि गांव में पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया है। पौधारोपण करनें से  कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकारी है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे।
आप भी जुड़ सकते हैं जेएनआई की मुहीम से
जेएनआई के अभियान से जुड़े और पीपल या आक्सीजन देंनें वाले पौधे का रोपण करते फोटो भेजें हम आपकी फोटो के साथ खबर प्रकाशित करेंगे| (7355278516 या 91 99354 62960 पर व्हाट्सएप करें फोटो)