अधिसूचना जारी होते ही गाँवो में दावेदारों ने तेज की कदमताल

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) राजनीति और गांव में प्रतिष्ठा के हिसाब से प्रधान का पद का महत्व बताने की जरूरत नहीं है। क्षेत्रीय राजनीति में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है। इसके चलते सभी दलों के नेता क्षेत्र में अपने अधिक से अधिक प्रधानों को जिताना चाहते हैं, जिससे वे विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक में अपनी पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटा सकें। अधिसूचना जारी होनें के बाद गांवों में प्रचार तेज हो गया है|
क्षेत्र के गांवों में दावेदार आरक्षण तय होनें आर आचार संहिता लगनें के साथ ही अपनी कागजी कार्यवाही को भी पूरी करनें में लगे है, ताकि समय पर सभी अभिलेख पूर्ण रहें और किसी समस्या का सामना ना करना पड़ा| शुक्रवार को गाँव-गाँव सम्पर्क तेज दिखा| राजेपुर क्षेत्र गांव नगरिया जवाहर, कुसमापुर लायकपुर, जवाहरपुर, नगरिया में प्रधान पद उम्मीदवार ऊषा देवी के लिए उनके पुत्र रिंकू सोमवंशी ने माहौल बनाया| रिंकू सोमवंशी नें बताया कि बार-बार आरक्षण को लेकर रार के चलते चुनाव प्रचार में सशय रहा| अब समय कम बचा है| लिहाजा अब प्रचार तेज चल रहा है|