अफरा-तफरी होने पर बीएलओ भड़के

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : तहसील सदर में रैपिड सर्वे के लिये बुलाये गये बीएलओ को कक्ष में घुसते ही अव्यवस्थाओ का सामना करना पड़ा| जिसके बाद कई बीएलओ ने नाराजगी जताई| लेकिन अफसरों ने उन्हें शांत करके एक सप्ताह में काम पूरा करने के आदेश दिये है |

एसडीएम सदर रमेश यादव व नगरपालिका के ईओ रोली गुप्ता की मौजूदगी में रैपिड सर्वे में लगे 272 बीएलओ व 27 सुपरवाइजरों को नगरपालिका की ओर से तहसील सदर सभागार में स्टेशनरी वितरित की गई। लेकिन अव्यवस्था देख खफा बीएलओ ने कहा कि उनके बैठने तक की व्यवस्था नही की गयी| वही केबल 20 -20 फार्म ही दिये जा रहे है | जिससे कार्य पूर्ण नही होगा| सभी बीएलओ को घर -घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिये गये है|

पालिका ईओ रोली गुप्ता का कहना है कि जल्द ही कराये गये रैपिड सर्वे को शासन ने अमान्य कर दिया था। जिससे पुन: से सर्वे कराया जा रहा है। समय से काम पूरा कराने का प्रयास होगा।