भाजपा नगर महामंत्री ने उठायी 5 जी टेस्टिंग बंद करनें की मांग

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना नें ग्रसिंत लोगों को आक्सीजन की कमी होनें का जिम्मेदार अभी तक सोशल मीडिया पर लोग 5 जी की टेस्टिंग को मान रहे थे और उसको बंद करनें की मांग भी की जा रही थी| लेकिन अब भाजपा के नगर महामंत्री नें 5 जी टेस्टिंग बंद करनें की मांग उठायी है|
भाजपा नगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा जय कुमार नें प्रेस नोट जारी कर कहा कि उनका मानना है कि कोरोना के चलते लोगों में आक्सीजन की कमी 5 जी टेस्टिंग के चलते ही हो रही है| लिहाजा यह टेस्टिंग बंद होनी चाहिए| नगर महामंत्री नें दावा किया कि टावर से निकल रहे रेडियेशन से साँस नली अवरुद्ध हो रही है| जिससे लोगों को साँस लेनें में तकलीफ हो रही है| सरकार से अपील करते हुए कहा कि 5 जी की टेस्टिंग बंद होनी चाहिए|
(जेएनआई इसका दावा नही करता)