शौचालयों की जाँच में मिले गोलमाल के संकेत! जिम्मेदारों पर लटकी तलवार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर शौचालय निर्माण को जिम्मेदार पलीता लगानें में लगे है| अब जाँच हो रही है| लेकिन जब निर्माण कार्य किया जा रहा था उस समय जिम्मेदार आँखें मूंदे बैठे रहे| जिसके चलते अब जिलाधिकारी के आदेश पर जाँच शुरू हुई तो जाँच अधिकारी को शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का मसाला लगा होनें के संकेत मिले| जिससे अब जाँच यदि सही दिशा में हुई कार्यवाही की तलवार लटक रही है|
गुरुवार को जिला परियोजना अधिकारी राजमणि वर्मा नें बीडीओ गगन दीप, एडीओ अजीत पाठक आदि के साथ विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुबेरपुर कुर्रा के बजरा आंटियां में बनाये गये शौचालयों व तालाबों की जांच की गयी|
प्रधान में अपने हिसाब से तोड़ा सरकार का नियम
दरअसल शौचालयों की जाँच करानें के लिए गाँव के ही विनय पुत्र दयानंद नें जिलाधिकारी से बीते लगभग 6 महीने पूर्व शिकायत की थी| शिकायत के 6 महीने बाद जाँच हुई जिसमे निवर्तमान प्रधान वीरपाल वर्मा ने शौचालय किसी के नाम पर आया और निर्माण किसी और के नाम पर करा दिया| परियोजना अधिकारी ने घर-घर जाकर शौचालय की जांच की प्रधानमंत्री आवास की जांच की| शौचालय
परियोजना अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया है कि शिकायत का सत्यापन किया जा रहा है| उच्च स्तर से जाँच हो रही है| जिस जाँच में शिकायत सही मिलती हैं| तो गुणदोष के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|