फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम द्वारा की गयी जाँच में 9 पीएम आवास के अपात्र पाये गये जिनसे रिकवरी की कार्यवाही तेज कर दी गयी है|
विगत दिनों 17 फरवरी को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें तहसील अमृतपुर के ग्राम दौलतपुर चकई का निरीक्षण किया था| जिसमे चैपाल में अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की गई थी शिकायत। शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर को जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम की जाँच में गाँव में 9 अपात्र मिले जिन्हें पीएम आवास मिला था| जिसमे वानो पत्नी बुद्धा, दिलवरी बेगम पत्नी अजमद उल्ला खाॅ, समीम अहमद पुत्र कमरूद्दीन, विलकिंशा पत्नी अमीर जहां, सादिक पुत्र नबाव खां, बेवी पत्नी मनोज, रेशमा पत्नी दीन मोहम्मद, भूरी बेगम पत्नी वाजिद खां एवं बानो पत्नी जुल्फकार के आवास में अपात्र लाभार्थी पाए गये|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सीडीओ से अपात्र लाभार्थियों से आवास निर्माण हेतु निर्गत धनराशि की तत्काल वसूली कराने के निर्देश दिये|