निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे बैंक कर्मी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने एसबीआई रेलवे रोड़ के बाहर सोमवार सुबह प्रदर्शन किय| यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने अपना विरोध जताया और बैंकों के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग सरकार से की।
एसबीआई के बाहर प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों नें कहा कि कहा कि सरकार का फैसला न तो बैंक कर्मियों के लिए सही है और न ही बैंक उपभोक्ताओं के ही हित में है। उन्होंने कहा कि हमारे बैंक देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में पिछले पांच दशक से अहम भूमिका निभाते हुए आ रहे हैं। देश की जनता भी हम ापर भरोसा करती है। कई कल्याणकारी योजनाएं जैसे जनधन योजना, गैस की सब्सिडी, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि हमारे बैंकों के कारण ही सही चल पा रही हैं। उनका कहना था कि अगर इन बैंकों का निजीकरण कर दिया गया तो बेरोजगारी बढ़ेगी और नौकरी को लेकर कोई सुरक्षा भी नहीं रहेगी। इतना ही प्राइवेट सेक्टर में कर्मियों का शोषण भी होगा और जब चाहे बैंक कर्मी को बिना किसी कारण नौकरी से निकाल देंगे जैसे कई निजी बैंकों में अब तक हो रहा है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मंत्री केदार शाह, एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के नेता विजय अवस्थी आदि रहे|