घरों पर पार्टी का झंडा, नेमप्लेट लगायें सपा पदाधिकारी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa सामाजिक

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष तथा ब्लॉक अध्यक्षों की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में तेजी के साथ लगनें के निर्देश दिये गये| इसके साथ ही चुनाव सम्बन्धित गोपनीय रिपोर्ट भी तलब की गयी|
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी की अध्यक्षता में बैठक आ आयोजन किया गया| जिलाध्यक्ष नें पदाधिकारियों से अति शीघ्र संगठन गठित कर सूची पार्टी कार्यालय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों को  क्षेत्र के प्रभारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अतिशीघ्र बूथ कमेटियों का गठन करनें की नसीहत दी गयी|
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पार्टी के कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत रहनें के निर्देश दिये| पदाधिकारी को अपने आवासों, प्रतिष्ठानों पर पार्टी झंडा, नेम प्लेट बोर्ड आवश्यक लगानें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से पंचायत चुनाव हेतु गोपनीय रिपोर्ट जिला कार्यालय पर अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा कमेटी, नगर कमेटी, तथा ब्लाक कमेटियों के गठन के लिए पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है जो अपने संबंधित क्षेत्र में जाकर कमेटियों का गठन कराएंगे।
मेहनत हम करें सत्ता आये तो मजा लेनें ठेकेदार आ जाते
पार्टी की बैठक के दौरान अचानक कंपिल नगर अध्यक्ष राजीव यादव बोल पड़े की अभी सत्ता नही है तो मेहनत हम करें लेकिन जब सत्ता आती है तो ठेकेदार आ जातें है| जिसके बाद जिलाध्यक्ष नें उन्हें बैठा दिया|  जिला महासचिव मंदीप यादव,अवधेश यादव, अजय गंगवार सन्नू ,बृजेश पाल, सचिन देव तिवारी, संदेश राजपूत, अनिल गंगवार, यशवीर आर्य, रामविलास राजपूत, सुलक्षणा सिंह, पंकज गुप्ता, शिक्षक सभा अध्यक्ष प्रदीप यादव टीटू,साजिद अली, सुभाष शाक्य, बेचेलाल,सुरेंद्र सिंह गौर, राघव दत्त मिश्रा, इलियास मंसूरी आदि रहे|