Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS130 वृद्धजनों नें अभियान के प्रथम दिन लगवाया कोरोना का टीका

130 वृद्धजनों नें अभियान के प्रथम दिन लगवाया कोरोना का टीका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। डॉ० राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल लिंजिगंज और द केयर हास्पिटल आवास विकास में टीकाकरण किया गया | सीएमओ ने लोहिया चिकित्सालय तो जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने सिविल अस्पताल लिंजीगंज का भ्रमण कर व्यवस्था परखी|
सीएमओ डॉ० वंदना सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का पहला राउंड 16 जनवरी से शुरू हुआ था। इसके चलते जिले भर में दो चरणों में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया । आज से 60 साल से ऊपर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है | सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के दौरान कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन जरुर करें, और टीका के बारे में बता कर आने वाले बुजुर्गों को टीकाकरण करें |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि निजी अस्पतालों में एक डोज की कीमत 250 रूपये, जिसमें 150 रुपये का टीका और 100 रुपये सुबिधा शुल्क के होंगे| वहीं सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। पात्र व्यक्ति को-विन एप या आरोग्य सेतु के जरिए स्वयं रजिस्ट्रेशन कराकर भी टीका लगवा सकेंगें। इन एप के माध्यम से उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राइवेट टीकाकरण केंद्र एवं वहां पहुंचने की तारीख व समय की जानकारी भेज दी जाएगी। इसके साथ ही लोग अपनी इच्छा से भी केंद्र चुन सकेंगे। इसके साथ-साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कहा अभी अगले चरण के लिए कोई तारीख नहीं आई है जिनको आज टीका लगा है उनको अगला टीका 1 अप्रैल को दिया जायेगा |
कोरोना टीका के लिए ये कागजात होंगे जरूरी…
डीआइओ ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण करवाने जाएंगे, वे सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ केयर इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पेंशन डॉक्युमेंट, सरकारी आईडी कार्ड आदि इनमें से जो भी हो| 60 से अधिक उम्र के लोगों को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
नेकपुर के रहने वाले राम अबध सिंह उम्र 85 वर्ष ने टीका लगवाने के बाद कहा कि सभी लोगों को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए मैंने आज अपने टीका लगवा लिया है मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ | भोलेपुर के रहने वाले जितेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 66 वर्ष ने टीका लगवाने के बाद कहा कि आज मेरे मन से भय निकल गया है सभी टीकाकरण अवश्य कराएँ
इन केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण
डॉ राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय में लगे 60 टीके, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लगे 60 टीके व
द केयर हास्पिटल में 10 टीके लगाये गये|
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजिगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरिफ सिद्दीकी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जिला सर्विलास अधिकारी डॉ० शिवानी भंडारी, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान और बीएमसी सादिया, हुमा आदि मौजूद रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments