फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को राजपूत रेजिमेंट के 309 रिक्रूट 34 सप्ताह का प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना में शामिल हुए। रेजीमेंट की ओर से हुई पासिंग आउट परेड में सैनिकों ने देश सेवा की शपथ ली। राजपूत रेजीमेंट के ब्रिगेडियर इंद्र मोहन सिंह परमार नें परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर इंद्र मोहन सिंह परमारनें फतेहगढ़ के करियप्पा कांप्लेक्स में हुई परेड की सलामी के बाद जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए गौरवशाली है| आज आपके जीवन का नया अध्याय आरम्भ होता है| आप सभी यहाँ से अपनी-अपनी बटालियन में जायेंगे| उन्होंने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि आप अपनी वटालियन में दी जानें वाली जिम्मेदारी का निर्वाहन कुशलता पूर्वक करेंगे| अपनी डियूटी के दौरान आपका परम कर्तव्य होगा कि आप किसी भी प्रकार के खतरे से देश की रक्षा करेंगे|
उन्होंने कहा कि आपके अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा पर रेजिमेंट को और देश को पूरा भरोसा है| उन्होंने कहा कि सैनिक एक योद्धा है और लड़ना उसका धर्म है| इसलिए आपको अपने शरीर, दिमाग, आत्मा को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रखना होगा और निडरता से दुश्मन का सामना करना होगा|
सिक्योरिटी ड्रिल में सैनिकों नें दिखाये बेहतर प्रदर्शन
पासिंग आउट परेड के बाद सेना के जबानों नें सिक्योरिटी ड्रिल के माध्यम से सेना के अनुशासन, शौर्यता, वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया|
इस दौरान सीओ ट्रेनिग कर्नल अमित कुमार चन्द्र, डिप्टी कमान्डेंट जोजफ डिसूजा आदि रहे|