शौचालयों के निर्माण में मिला गोलमाल, प्रधान के खिलाफ एफआईआर के आदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) केंद्र व प्रदेश सरकार नें हर घर शौचालय बनबाने का अभियान चलाकर हर किसी को शौचालय दिलानें में कामयाबी शायद पा ली हो| लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार की बदबू से नही बचा सके| जिसका जीता-जागता उदाहरण आज जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें पकड़ा| गोलमाल पकड़ में आने पर उन्होंने एफआईआर दर्ज करनें के आदेश जारी किये| लेकिन बड़ा सबाल है कि इस गोलमाल में अकेले प्रधान जी दोषी नही है| सरकारी तन्त्र से जुड़े कई लोग भी सरकार द्वारा दी जाने वाले वजट का बन्दरबाँट करके कालर खड़ा क्र घूम रहें है! लेकिन लेकिन जब सरकार आवास बनवा रही थी तो चौकीदारों नें अपनी आँखें क्यों बंद रखी? यह बड़ा सबाल है|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम दौरातपुर चकई में डीएम नें अपनी चौपाल लगायी| गाँव में कुल 233 बिजली कनेक्शन मिले| गाँव पर कुल 15 लाख का बिजली बिल बकाया मिला| सामुदायिक शौचालय आवास के निकट होनें पर उन्होंने कड़ी फटकर लगायी| शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से ना करने पर प्रधान और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं| सचिव आशुतोष दुबे को कड़ी फटकार लगायी| इसके साथ ही बीडीओ राजेपुर बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय व एसडीएम अमृतपुर को जाँच के आदेश दिये| मोहल्ला पाठशाला की जानकारी ली|
डीएम नें वृद्धा अवस्था, विधवा पेंशन,  दिव्यांग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जानकारी की|   उप जिलाधिकारी को आदेश दिये कि शौचालय-आवास की कल तक रिपोर्ट भेजें|  प्रधानमंत्री आवास में घोटाला होने पर एसडीएम  अमृतपुर को जांच सौंपी गयी|  पशुओं का टीकाकरण की जानकारी ली स्वास्थ्य टीम से जानकारी ली|  डीपीओ भारत प्रसाद, सीएमओ वंदना सिंह, लेखपाल सत्येंद्र कुमार, उपनिरीक्षक संजय मौर्य आदि रहे|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि शौचालयों में गोलमाल मिलने पर प्रधान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है| पीएम आवास योजना भी गलत लोगों को दिए है| इसके साथ ही शौचालय व पीएम आवास के पैसे को रिकबर करने के आदेश भी दियें है|