कायाकल्प योजना में हुए विकास कार्यों की परखी हकीकत

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शुक्रवार को न्याय पंचायत सिरोली के समस्त प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी| जिसमे कायाकल्प योजना के तहत हुए विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई|
खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी नें न्याय पंचायत सिरौली के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में जिसमें काया कल्प योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की प्रगति के साथ शिक्षकों की विभागीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की| इसके साथ ही निस्तारण का हर सम्भव भरोसा दिया| उच्च प्राथमिक विद्यालय कनहुपट्टिया के शिक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि मेरे विद्यालय तक पहुँचने का कोई भी रास्ता नहीं है वरसात में स्थित और भी दयनीय हो जाती है कई वार पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी समस्या अभी भी जस की तस है। जिस पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया|
एआरपी मनीष अवस्थी, संकुल शिक्षक हरिओम पाण्डेय, आदित्य निर्मल, अनुरुद्ध प्रतिहार,आशीष यादव रहे|