कथित बैंक कर्मी बनकर ग्रामीणों के खाते से नकदी की साफ, मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कथित बैंक कर्मी बनकर ग्रामीणों के खाते से नकदी साफ करके के मामले में पुलिस नें तीन अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है| पुलिस अब उनकी तलाश कर ही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अहलामई निवासी जागेश्वर पुत्र होरीलाल कुशवाह नें  दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि बीते 18 जनवरी को उसके गाँव तीन अज्ञात व्यक्ति अपाचे बाइक से आये | उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह लोग बैंक वाले हैं तुम्हारे खाते में मोदी द्वारा भेजा गया पैसा आता है या नही यह चेक करना है| जिसके बाद वह तीनो आरोपी अपना लैपटॉप खोलकर बैठ गये| उन्होंने ने उससे कुछ कागजात अंगूठा लगाकर फिंगरप्रिंट मशीन पर रखवाया| अरोपियों नें कहा कि उसकी ऊँगली सही से नही लग पा रही जिसे बैंक में पीएम मोदी द्वारा  भेजे रूपये चेक किये जा सकें|
आरोपी इसके बाद लगभग सात बार गाँव आये और उसका अंगूठा फिंगरप्रिंट मशीन में लगाकर कहते रहे कि अंगुठ ठीक नही लग रहा है|
आरोपियों नें गाँव के मडैया निवासी सुरेश पाण्डेय पुत्र बाबू राम का भीअंगूठा कई बार लगाकर आधार कार्ड और पासबुक की छायाप्रति प्राप्त कर ले गये| साइबर अपराधियों नें जागेश्वर के 72495 रूपये और सुरेश पाण्डेय के खाते से 27 हजार रूपये साफ कर दिये| इसके साथ ही खंडौली निवासी सोनू पुत्र रामचरण के खाते से भी तीनो अपराधियों नें 14 हजार रूपये साफ कर दिये| पुलिस नें तहरीर के आधार पर तीनो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच में जुट गयी है|