पॉलिथीन मुक्त मेले में वरदान साबित हो सकता जेल का भगवा झोला: सीडीओ

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला राम नगरिया में लगी विकास प्रदर्शनी में केन्द्रीय कारागार में लगे स्टाल पर बंदियों द्वारा निर्मित उत्पाद भी चर्चा का विषय बना रहा| सीडीओ नें प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कहा कि मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाने में जेल के बने झोले अहम भूमिका निखा सकते हैं|
रामनगरिया में मेला और विकास प्रदर्शनी के दौरान केन्द्रीय कारागार के द्वारा बंदियों से निर्मित झोले, दरी, पायदान आदि को भी प्रदर्शन के लिए रखा गया| जिसका अबलोकन सीडीओ और एसडीएम सदर अनिल कुमार व डीडीओ दुर्गादत्त शुक्ला किया| जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला व जेलर सुरेश कुमार से जानकारी ली| सीडीओ नें जेल से बने उत्पाद (झोलों) की तारीफ करते हुए कहा कि झोले मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाने में वरदान साबित हो सकते है| कल्पवासियों को मेला पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए|