मौसम ने ली फिर करवट, निकली धूप मिली राहत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोहरा और शीतलहर से परेशान लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। धूप खिलने से लोग अपने घरों से निकले, जिससे बाजारों में खासी रौनक रही। धूप में बच्चों और बुजुर्गों ने आनंद लिया। मगर सुबह और रात को मौसम सर्द बना रहा।
इस सीजन का जनवरी सबसे ठंडा महीना रहा। मगर इस बार ठंड बीते साल के मुकाबले काफी कम पड़ी है। नए साल के बाद से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी दिन में खिली धूप लोगों को राहत देती है तो कभी धूप के बीच सर्द हवा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देती है। कई दिनों बाद शनिवार को दिन में निकली धूप से लोगों के चेहरे खिले दिखे। बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ रही। वहीं शाम को धूप जाते ही सर्दी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए। ठंडी हवाओं के साथ मौसम में बदलाव देख लोग घरों में जाकर कैद हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो कई दिन बाद तेजी धूप खिली है। सर्द हवा भी नहीं चली। धूप निकलने से लोग घरों के छतों और चबूतरों पर धूप सेंकते नजर आये|