बिना लाइसेंस के हॉस्पिटल में चलता मिला मेडिकल, दवाईयां जप्त

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को शिकायत की जाँच करने पंहुचे अधिकारियों को अस्पतालों में फर्जी तरीके से मेडिकल का संचालन होता मिला| अधिकारियों नें दवाईयां जप्त कर लीं|
शहर के आवास विकास स्थित एच एल मेमोरियल हॉस्पिटल में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित होनें की शिकायत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से की गयी थी| डीएम के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व औषधि निरीक्षक सुनील कुमार नें अस्पताल में छापेमारी की| जिससे हड़कंप मच गया| अस्पताल के मालिक अश्वनी कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी आवास विकास मेडिकल स्टोर के कागज नहीं दिखा पाए जिस पर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित सारी दवाएं जप्त कर ली गयी| दवाओं को लाकर आवास विकास चौकी पर रखा गया वहां दवाओं का पूरा विवरण ड्रग इंस्पेक्टर ने नोट किया ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया लाइसेंस नहीं था इसलिए दवाओं को जप्त कर लिया सील किया जा रहा है| जिनकी कीमत एक लाख रूपये है|