80 घंटे बाद भी गंगा से नहीं निकला भीम,रो-रो कर सूखे माँ की आँखों के आंसू

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

SANJY YADAVफर्रुखाबाद: जिले के राजनेताओ और पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है | गंगा में डूबकर लापता हुये भीम की माँ श्रीदेवी पल-पल पर अपने बेटे को याद करती हुई छाती कूट रही है| आँखो में पानी बचा ही नहीं तो आंसुओ ने भी निकलना बंद कर दिया| या यूँ कहे कि अब लापता भीम की माँ का बेटे की तरह की साथ छोड़ गये| अभी तक गंगा में 80 घंटे पहले डूबे भीम सिंह को पानी ने नही निकाला जा सका| जिसको लेकर गाँव की जनता आक्रोशित है|

सोमबार को जेएनआई टीम ने जब गाँव पंहुचकर जायजा लिया तो पता चला की जब से पांचाल घाट पर घटना हुई तब से शहर कोतवाल को मौके पर गये ही नही| जिसको लेकर आक्रोश ग्रामीणों में बढ़ता जा रहा है| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब शहर कोतवाल डीके शर्मा घटना के बाद आज तक ना तो घटना स्थल गये और ना ही पीड़ित परिवार को कोई सांत्वना दी| ग्रामीणों ने बताया कि केबल पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव ने कडी मेहनत कर एक शव नेमकुमार का बरामद कर लिया | उसके बाद भी दरोगा लगातार प्रयास रत है लेकिन उनकी अथक मेहनत के बाद भी अभी तक भीम कुमार का कोई पता चला है|

वही जिले के सांसद मुकेश राजपूत और सत्ता धारी नेताओ पर भी उन्होंने अपना आक्रोश व्याप्त किया है| ग्रामीणों और महिलाओ ने गाँव में खड़े होकर कोतवाल सांसद, विधायक और कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेवाजी की| इसके साथ ही ग्रामीणों ने घोषणा की है की आने वाले समय में पूरा गाँव मतदान का बहिस्कार करेगा| जबकि चौकी इंचार्ज संजय यादव की लगन और मेहनत की चर्चा हो रही है |