फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) सड़क के किनारे खड़ी कार में जरा सी एम्बुलेसं टकराने से खफा दारोगा जी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने 108 एम्बुलेंस चालक के साथ बेहरमी से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले और उसे हवालात में बंद कर दिया| खुद दूसरों को नियम बताने वाले दारोगा जी बर्दी के आगे कानून कायदा सब भूल बैठे| साथी की पिटाई से आहत एम्बुलेंस कर्मियों नें थाने के बाहर एम्बुलेसों को खड़ा कर हंगामा किया| जिसके बाद चालक को तो पुलिस नें छोड़ दिया| लेकिन एम्बुलेंस कर्मी दारोगा को सस्पेंड किये जाने की मांग की|
थाना नवाबगंज के ग्राम नगला दमू निवासी राहुल कुमार 108 एम्बुलेंस में पायलट के पद पर कार्यरत है| उसने बताया कि वह लोहिया से मरीज को छोड़कर ईएमटी अजय कुमार के साथ नवाबगंज आ रहा था| उसी दौरान दारोगा आशु यादव की कार में एम्बुलेंस छू गयी| जिससे दारोगा जी आग-बबूला हो गये| आरोप है कि पायलट को एम्बुलेंस से नीचे उतारकर दारोगा नें बाल पकड़कर पीटा और उसे पकड़कर थाने लाकर बंद कर दिया|
सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पायलट और ईएमटी एम्बुलेंस लेकर थानें आ धमके| उन्होंने साथी की पिटाई पर हंगामा कर दारोगा के खिलाफ निलंबन की मांग की| एम्बुलेसं चालकों का गुस्सा देख पुलिस नें पायलट को छोड़ दिया| इसके बाद भी आक्रोशित एम्बुलेंस कर्मी दारोगा पर कार्यवाही की मांग कर रहें है|
एम्बुलेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह नें बताया कि उनके साथी की पुलिस द्वारा बेबजह पिटाई से वह सभी आहत है| साथी से मारपीट के आरोपी दारोगा को निलंबित किये जानें की मांग की|
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें जेएनआई को बताया कि एम्बुलेस कर्मियों से 48 घंटे का समय जाँच कर कार्यवाही के लिए माँगा गया है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|