पूर्व भाजपा चेयरमैंन नें सपा जिलाध्यक्ष सहित 518 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी की मुश्किलें कम होनें का नाम नही ले रहीं है| बीते दिन जमानत पर रिहा हुए नदीम के साथ ही 518 पर पुलिस नें एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है|
शमसाबाद के मोहल्ला दल मीर निवासी भाजपा के पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता नें शमसाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उन्होंने कहा कि बीते 4 नवम्बर को शाम लगभग 7:30 बजे नदीम अहमद फारुकी के साथ ही 18 नामजद और 500 अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने एक राय होकर गाली-गलौज व अभद्र भाषा में टिप्पणी कर मार्ग अवरुद्ध किया| इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्रभाषा व पुलिस प्रशासन को जूते की नोक पर रखने की बात कही गयी है|  पुलिस नें सपा जिलाध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ  धारा 147, 149, 153 ए, 269, 270, 188, 504, 506, 341, 152, 124ए तथा 7 सीएलए एक्ट व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए गया|
इन 18 लोगों के नामजद है मुकदमा
अब्दुल्ला पुत्र मुजाहिद निवासी मोहल्ला शैदबाडा, आजम पुत्र मसूद, मसूद पुत्र मकबूल, सकेबी पुत्र मसूद निवासी ईमली दरबाजा, मेराज व एजाज पुत्र कमर निवासी शेरवानी टोला, धर्मेन्द्र पुत्र महेश चन्द्र निवासी अददुपुर, मुसब्बर व इलू पुत्र बब्बन, गुलजार पुत्र कदीर, शकील उर्फ पप्पू पुत्र जलील, नन्हा पुत्र बन्ने निवासी काजीटोला, गुड्डू पुत्र कादर, नहीम पुत्र लल्ला, रिहान पुत्र रहमत गीर, रेहान पुत्र मजर निवासी कोटला, अदीब पठान पुत्र परबेज निवासी मोहल्ला गढ़ी सहित 500 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जेएनआई को बताया कि आरोपी सपा जिलाध्यक्ष और उनके 518 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| आगे की विधिक कार्यवाही जल्द अमल में लायी जायेगी|