सैफ अली की वेब सीरीज पर हिन्दू महासभा का तांडव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये एक ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ पर बेस्ड है। सैफ अली खान की इस वेब सीरीज को लेकर हिन्दू महासभा का कहना है कि इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसे में इसे बैन और बॉयकॉट करने की मांग की है। रिलीज से पहले तांडव का सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। लेकिन सीरीज के रिलीज होने के बाद से इसे लेकर विवाद उठने लगा है। इस सीरीज पर हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने का आरोप है। यही वजह है कि तांडव को बैन करने की मांग उठ रही है।
शहर के लाल दरबाजे पर हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष क्रांतिपाठक व गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें अभिनेता सैफ अली खां के साथ ही निर्माता व निर्देशक का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की| इसके साथ ही जूते से पुतले की पिटाई की| पदाधिकारियों नें कहा कि बेब सीरीज को बंद किया जाये| जिसमे हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत किया है| इस दौरान गौरव यादव, रवि शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, अनुज श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, सुमित शुक्ला, राजीव कुमार आदि रहे|
इस सीन पर हो रहा है बवाल
तांडव पर आरोप लगाया है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। ये सीन सीरीज के पहले एपिसोड में ही है। जिसमें एक्टर भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आएं। वहां वो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हैं और कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।