पुराने विवाद में गंगापाल को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते लगभग चार दिन पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| उसकी निशान देही पर पुलिस नें एक तमंचा भी बरामद कर लिया|
विदित है कि बीते 8 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा निवासी 35 वर्षीय गंगापाल पुत्र रामकिशोर पाल उसके मकान के पास ही पेट में गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था| सैफई ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी थी| पुलिस नें घटना वाली रात में हत्या के आरोप में सुखेंद्र पुत्र नाजर सिंह व राकेश तेली पुत्र बच्चू सिंह निवासी जसूपुर पट्टी को दबोच लिया था| जिसके बाद पुलिस नें सोमवार को सुखेन्द्र को आलाकत्ल (तमंचा) सहित गिरफ्तार कर लिया| राकेश को पुलिस नेंनिर्दोष [पाए जाने पर छोड़ दिया|