छपाई कारखानें में वाणिज्य कर का छापा, 68 लाख का माल सीज, 13 लाख जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग चार वर्ष से टेक्स की चोरी कर रहे छपाई कंपनी में वाणिज्य कर की टीम नें छापेमारी करके के बड़ा गोलमाल पकड़ा है| कारखानें में रखे लगभग 68 लाख कीमत के माल को सील करने के साथ ही कारखानें पर लगभग 13 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग़ में जयस साध का एसएस फैशन इंडिया के नाम से कारखाना संचालित है| वाणिज्य कर विभाग को सूचना मिली की लगभग चार साल से कारखानें का कोई टेक्स जमा नही हुआ| जानकारी मिलने पर ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर हरिलाल प्रजापति के साथ ही रमाशंकर डिप्टी कमिश्नर एसआईबी आदि अधिकारियों नें छापा मारा| जिसमे लाखों की कर चोरी पकड़ी गयी|
कई घंटे टीम और अधिकारी कारखाने में अभिलेख और सामान की जानाकारी लेते रहे| घंटों तक अभिलेख और कारखानें में रखे तैयार और कच्चे माल की पड़ताल की| उसके बाद टीम नें 68 लाख 74 हजार का माल के सम्बन्ध में कोई भी अभिलेख या भंडारण रजिस्टर नही दिखा सके| जिसके बाद उस माल को सीज कर दिया गया| इसके साथ ही पकड़े गये माल के ऊपर 12.68 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया| कई अभिलेख भी कब्जे में लिए गये| वाणिज्य कर की टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा| कारखाना मालिक ने बीते लगभग चार वर्ष से कोई टेक्स भी जमा नही किया|
ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर हरिलाल प्रजापति नें जेएनआई को बताया कि कारखाने पर कड़ी कार्यवाही की गयी है| जुर्माना लगाने के साथ अबैध माल को सीज किया है| इसके साथ ही बीते लगभग साढ़े तीन वर्ष से कोई टेक्स ना जमा करने के मामले में भी पड़ताल चल रही है|